चोरी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा...

वहीं दूसरे मामले मे 31 अगस्त को चम्पी निवासी घुघरी बड़वाही पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29 या 30 अगस्त की रात कोई अज्ञात चोर इनके घर का दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर से दो नग टीना का छोटा पेंटी चोरी कर ले गया है, जिसमें चांदी का लगभग एक पाव की करधनी तथा एक नाग सोने का मंगलसूत्र जिसमें दो सोने के लॉकेट लगे हैं जिसकी कीमत लगभग₹36000 होगी जिसे चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जहां जनकपुर पुलिस में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 331(4),305 बीएन एस एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर प्रदीप कुमार कोल निवासी कुवांरपुर ने अपना जुर्म कबूल किया। वहीं घटना में चोरी किया गया दो नग टीन का पेटी एवं चोरी किया गया चांदी की करधनी, सोने का मंगलसूत्र जप्त किया गया। और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना जनकपुर पुलिस द्वारा दिन-रात एक करते हुए 24 घंटे के अंदर ही सफलता अर्जित की गई। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, प्रधान आरक्षक संजय पांडे, संतोषसाहू, संदीप बगीस, महिला प्रधान आरक्षक प्रियंका पांडेय, आरक्षक मदन राजवाड़े, दीपनारायण तिवारी, सूर्यपालसिंह,डीएस एफ विष्णु यादव की सराहनीय भूमिका रही।