कक्षा 11वीं के छात्र से मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध हुई वैधानिक कार्यवाही

Madan Tiwari

कक्षा 11वीं के छात्र से मारपीट करने वाले शिक्षक के विरुद्ध हुई वैधानिक कार्यवाही

 दिनांक 21-08-25 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटाडोल में अध्ययनरत कक्षा 11वीं के छात्र सुखचरन कुजूर (उम्र 19 वर्ष) बिना जूता पहने विद्यालय आया था। इस पर विद्यालय के शिक्षक महेन्द्र कुमार द्वारा छात्र के साथ अश्लील गाली-गलौज कर बांस की छड़ी से मारपीट की गई, जिससे छात्र के पीठ एवं दोनों पैरों पर चोट के निशान आए।
घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य ने स्वयं आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पर की गई जांच के उपरांत शिक्षक महेन्द्र कुमार के विरुद्ध धारा 296, 115(2) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर थाना प्रभारी कोटाडोल द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वर्तमान में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।