अवैध तरीके से नीलगिरी की लकड़ी परिवहन करते वन विभाग ने ट्रक को पकड़ा.......
वन मंडल अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार दिनांक 16-9-2025 को परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर के नेतृत्व में वन विभाग के संयुक्त टीम के साथ रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक जिसमें वनोपज लोड था ।उसका पीछा करते हुए 8-30बजे रात्रि में वन बैरियर चांटी में पकड़ कर तलाशी ली गई तो ट्रक क्रमांक mp20ga2927में नीलगिरी प्रजाति का वनोपज लोड पाये जाने पर वाहन चालक से टी पी का मांग किया गया।वाहन चालक ने सरपंच ग्राम पंचायत मट्टा जिला एमसीबी द्वारा जारी परिवहन अनुज्ञा पत्र दिखाया गया जिसमें ग्राम नगरी के इन्द्रभान भुर्तिया के निजी पट्टे की भूमि खसरा नंबर 99 से नीलगिरी कटवाकर राज्य के बाहर सीधी मध्यप्रदेश परिवहन करने का उल्लेख था।
वनविभाग का कोई सत्यापन व परिवहन अनुज्ञप्ति नहीं पाये जाने एवं रात्रि में नियम विरुद्ध वनोपज परिवहन करने व छत्तीसगढ अधिनियम (वनोपज) नियम 2001 के उल्लंघन करने के अपराध में वनोपज सहित जप्त कर पीओआर क्रमांक 15820/23 दिनांक 16-9-2025 पंजीबद्ध कर वाहन सह वनोपज वन विश्राम गृह जनकपुर में खड़ा कराया गया । जांच कार्रवाई की जा रही है।