जोलगी गोविंद मंडली ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में किया कब्जा,₹21000 का नगद पुरस्कार मिला...
कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनकपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई। मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन शाम 7:00 बजे से किया गया। जहां बच्चों के आंख में पट्टी बांधकर बच्चों से मटकी फोडवाई गई। जिसमें छोटे बच्चे और बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं महिला मंडली ने भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इसके बाद गोविंदा की टीमों का मटकी फोड़ कार्यक्रम शुरू किया गया। जहां मटकी की ऊंचाई लगभग 20 फीट रखी गई। जहां क्षेत्र की पांच गोविंद टीम ने हिस्सा लिया जिसमें बजरंग दल गोविंदा मंडली , बजरंग सेना गोविंद मंडली , महाकाल गोविंदा मंडली , घघरा सिंघम 11 गोविंद मंडली, जोलगी गोविंद मंडली । लगातार चार प्रयासों में किसी गोविंदा की टीम ने मटकी को नहीं फोड पाया इसके बाद ठीक 12:00 रात जोलगी गोविंद मंडली ने मटकी फोड़ कर इस प्रतियोगिता पर कब्जा किया जिसे हनुमान मंदिर समिति के द्वारा₹21000 का नगद पुरस्कार दिया गया।