ट्रैक्टर पलटने से हुई ट्रैक्टर चालक की मौत....
जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह करीब 9:00 बजे ट्रैक्टर पलटने के कारण ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण मिश्रा पिता भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष अपने मेसी फर्गुसन ट्रैक्टर से अपना खेत जोतने के लिए गए हुए थे। खेत की जोताई कर वापस अपने घर भंवरखोह जा रहे थे। तभी मेंन सड़क से 10 मीटर दूर पगडंडी रास्ते पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां अरुण मिश्रा ट्रैक्टर के नीचे दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को मिली और ग्रामीणों की मदद से अरुण मिश्रा के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकल गया। जिसकी सूचना जनकपुर पुलिस को दी गई, जनकपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं अरुण मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।