सी सी सड़क निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मौन स्वीकृति, नाबालिक बने मजदूर...

इस सीसी सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों की जगह विद्यालय में पढ़ने बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है वो भी एक नहीं 4 नाबालिक छात्रों से मजदूरी करवाई जा रही है जो कक्षा 9वीं के छात्र हैं।
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी होने के बावजूद भी इस निर्माण कार्य में किसी मानक का उपयोग नहीं किया जा रहा, ना रोड में रेत बिछाया गया,ना ही पन्नी बिछाई गई मसाले का भी उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा, जहां एक तगाड़ी सीमेंट में 6 तगाड़ी रेत और आठ तगाड़ी गिट्टी मिलाया जा रहा है। एक भी दिन कोई अधिकारी इस सीसी सड़क निर्माण कार्य को देखने तक नहीं आया। जो दर्शाता है की इस भ्रष्टाचार में अधिकारियों की मौन स्वीकृति है ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए। और सड़क को उखड़वा कर दोबारा बनवाना चाहिए। जिससे इस सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को रोका जा सके।
मामले में जब फील्ड के तकनीकी सहायक से इस गुणवत्ता विहीन कार्य के बारे में पूछा गया तो उनके भ्रमित करने वाला जवाब दिया गया।
वहीं आर ई एस विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार निकुंज ने जब इस सीसी सड़क निर्माण कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने की जाकर देखता, सड़क में सुधार करवाया जाएगा।