बरसात के मौसम में भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे सड़क किनारे लगे पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर...

Madan Tiwari

 बरसात के मौसम में भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे सड़क किनारे लगे पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर...

 एम.सी.बी जिला का दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत घटई के स्कूल पारा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे गांव की मुख्य सड़क के किनारे लगे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। क्योंकि आंगनबाड़ी संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत के पास कोई भवन नहीं है। गांव की मुख्य रोड के किनारे आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होने से कभी भी अप्रिय घटनाएं हो सकती है। बरसात के मौसम में सड़क किनारे पेड़ के नीचे आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित करने से कई प्रकार के घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ऐसा नहीं है कि ग्राम पंचायत के पास आंगनबाड़ी भवन नहीं था, भवन था मगर उसकी स्थिति जर्जर होने के कारण उसे भवन को तोड़वा दिया गया इसके बाद नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चालू किया गया। जो अधूरा है और उसका काम भी अब बंद है। बीते 5 महीने से बच्चे रोड के किनारे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।

 आंगनबाड़ी केंद्र मे कुल 19 बच्चे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हम इस आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को नहीं भेजेंगे क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के लिए भवन ही नहीं है और रोड के किनारे आंगनबाड़ी का संचालन होने से बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

स्कूल पारा में स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती कुशवाहा का कहना है कि गांव के सरपंच और अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के लिए भवन की व्यवस्था नही करवाया गया है।

वही ग्राम पंचायत के सचिव इंद्रपाल यादव का कहना है कि पुराना आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो जाने की वजह से उसे तुड़वाकर नया आंगनबाड़ी भवन बनवाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए सहकारी समिति का गोदाम खाली है मगर उसे पर अवैध तरीके से प्राइवेट व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिस कारण यह व्यवस्था हो रही है।गोदाम खाली करने के लिए कई बार बोला गया मगर कब्जाधारी के द्वारा गोदाम नहीं खाली किया जा रहा है।