नाबालिग से दुष्कर्म कर भगाने वाले को पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

Madan Tiwari

 नाबालिग से दुष्कर्म कर भगाने वाले को पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

  एमसीबी जिला के केल्हारी पुलिस ने नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी अजय सिंह को ग्राम बेलबहरा, थाना मनेंद्रगढ़ से पकड़ा गया। 

23 मई 2025 को प्रार्थिया अपने रिश्तेदार सुसेन सिंह के घर ग्राम आमादमक में शादी समारोह में गई थी। साथ में उसकी नाबालिग बेटी और बेटा भी थे। रात करीब 11 बजे प्रार्थिया ने बेटी से खाना खाने को कहा। बेटी ने मना कर दिया। प्रार्थिया बेटे के साथ खाना खाने चली गई। लौटने पर बेटी घर में नहीं मिली। आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

अगले दिन से रिश्तेदारों और गांवों में खोजबीन की गई। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 30 मई को केल्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अप.क्र. 25/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एमसीबी पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भतरपुर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में केल्हारी थाना प्रभारी ने टीम गठित की। टीम ने 48 घंटे में आरोपी अजय सिंह के कब्जे से नाबालिग को ग्राम बेलबहरा से बरामद किया।

महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मामले में धारा 64(ड), 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गई।

आरोपी अजय सिंह, पिता रघुनाथ सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी डिहुली, थाना केल्हारी को 1 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, सउनि बंधूराम, प्रआर 21 संजय पांडेय, प्रआर 96 ललित यादव, आर 133 सुरेश तिग्गा, आर 164 मुरारी सिंह और महिला आरक्षक 291 अनिमा मिंज की अहम भूमिका रही।

---------------------------------------------------------------------

Recap