होल्ड खुलवाने के नाम पर आवास मित्र कर रहे पैसे की मांग....
Madan Tiwari
जून 02, 2025
होल्ड खुलवाने के नाम पर आवास मित्र कर रहे पैसे की मांग....
सरकार गरीबों तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी सच्चाई इसके उलट है. हाल ही में ग्राम पंचायत,तोजा से मामला सामने आया है. जहां हितग्राहियों से होल्ड खुलवाने दारु मुर्गा एवं पैसों की मांग की जाती है पैसा न देने पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में किस्त के लिए हितग्राहियों को जबरन चक्कर लगवाने और किस्त जारी कराने नाम पर आवास मित्रों द्वारा उगाही का आरोप लग रहा हैं। हितग्राहियों से पैसों एवं दारू मुर्गा की मांग की जा रही है इस तरह का मामला विकासखंड भरतपुर के ग्रामपंचायत तोजा का सामने आया है, जहां हितग्राहियों के खातों मे होल्ड हटाने दूसरी-किस्त जारी कराने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप आवास मित्र पर लग रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार जिसने पैसे दिए उसका की काम होता हे एक तरफ शासन विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते है रामबाई बताती है कि पैसा नही होने के कारण आवास मित्र को नही दिया इस कारण होल्ड नही खुला ।
पीएम आवास के हितग्राही किस्त जारी होने एवं होल्ड खुलवाने को लेकर जिस तरह से भटक रहे हैं, इससे साफ पता चल रहा है कि ब्लॉक में बैठे जनपद के अधिकारी पीएम आवास योजना की धरातल पर जाकर किस तरह समीक्षा कर रहे हैं। अगर हितग्राहियों तक अधिकारी सीधे पहुंचते हैं तो उन्हें साफ दिख जाता है कि इतने महीनों के बाद भी उनका मकान अधूरा क्यों है। जाहिर है कि आला अधिकारी दफ्तरों में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और आवास मित्रों के हवाले पूरी योजना को छोड़ दिया गया है। जिससे जमकर मनमानी करने का मौका मिल रहा है। अगर संबंधित अधिकारी जमीनी स्तर पर देखते है तो ऐसे कई मामले सामने आंएगे।
मामले में ब्लॉक कोर्डिनेटर चंदन सिंह का कहना है कि हितग्राही जनकपुर आए मैं लेटर बनाकर दूंगा वो लेटर को लेकर बैंक चली जाएगी तो होल्ड खुल जाएगा।