वन प्राणी तेंदुए के खाल के अवशेष के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Madan Tiwari

 वन प्राणी तेंदुए के खाल के अवशेष के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

 मध्य प्रदेश के वन विभाग के शहडोल और बुढार की सयुक्त टीम ने एक अपराधी को पकड़ाया था जिसके बयान के आधार पर यह जानकारी मिली की रामनरेश उर्फ झटकू  पिता रामदास जाति वासुदेव ग्राम गिरवानी के पास तेंदुआ की खाल है। जिसकी निशानदेही पर 

मध्य प्रदेश से आई हुई वन विभाग की टीम और वन मंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर और वन परिक्षेत्र अधिकारी कुवांरपुर के कर्मचारी अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

रामनरेश उर्फ झटकू  पिता रामदास जाति वासुदेव ग्राम गिरवानी के द्वारा वनप्राणी तेंदुआ के चमड़े का अवशेष 2 वर्ष पहले गीला होने के कारण सड गया था जिस घर की बाउंड्री के रतनजोत पेड़ के नीचे गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया गया था जिसका वीडियो ग्राफी भी वन विभाग के द्वारा किया गया है। रतनजोत पेड़ के नीचे जब खोद कर देखा गया तो वहां से तेंदुआ के चमड़े का अवशेष, हड्डी और नाखून मिला। वही रामनरेश के घर के अंदर से तेंदुआ के मूछ का बाल और शिकार में उपयोग किए गए हथियार और जी आई वायर को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद थीं। रामनरेश को मध्य प्रदेश के शहडोल और बुढार से आई हुई वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश ले गई। वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही   गई।
---------------------------------------------------------------------
Recap