वारदात कवरेज :- बदमाशों ने दो सर्राफा व्यापारीयों से लूट पाट के बाद गोली मारी

Madan Tiwari

 वारदात कवरेज :- बदमाशों ने दो सर्राफा व्यापारीयों से लूट पाट के बाद गोली मारी 

 जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम 7:30 बजे दो मोटरसाइकिल में आए चार बदमाशों ने दो चचेरे भाई जो सर्राफा व्यापारी हैं उनके साथ लूटपाट कर दोनों व्यापारियों के कंधे में गोली मारी।

मिली जानकारी के अनुसार हर गुरूवार को हरचोका में साप्ताहिक बाजार लगता है। जहां बाजार में दुकान लगाने सर्राफा व्यापारी जाते हैं। गुरुवार शाम 7:00 बजे सर्राफा व्यापारी ब्रह्मा सोनी पिता वंश रूप सोनी उम्र 40 वर्ष,अनिल सोनी पिता राजरूप सोनी उम्र 35 वर्ष और अनिल सोनी की बेटी मोंनाक्षी उम्र 6 वर्ष में तीनों अपनी मोटरसाइकिल (होंडा शइन) में बैठकर हरचोका से वापस अपने घर सक्तियारी जा रहे थे। हरचोका से सक्तियारी की दूरी 10 किलोमीटर है। शाम 7.20 मिनट में जब सर्राफा व्यापारी हरचोका से 3 किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा मंदिर मोड के पास पहुंचे। रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल (होंडा शइन और पल्सर) में सवार चार लोगों ने इनको ओवरटेक कर सर्राफा व्यापारियों को रूकवाया और रास्ते में ही लूटपाट की, लगभग 10 लाख रुपए के गहनों की लूटपाट बदमाशों ने की वही लूटपाट करने के बाद सर्राफा व्यापारी अनिल और ब्रह्मा सोनी के कंधे में गोली मारकर माडीसरई की ओर भाग निकले।

घटना के बाद पल्सर सवार बदमाश वहां से भाग निकले, वही होंडा शाइन(बदमाशों ने गाड़ी का नंबर प्लेट निकला) मे  सवार बदमाश जब घटना को अंजाम देने के बाद जब बदमाशों भागे तभी घटनास्थल से 1 किलो मीटर दूर बदमाशों की लाल रंग की होंडा शइन गाड़ी सामने से आ रही बजाज डिस्कवर बाइक से भिड़ंत हो गई जहां बजाज डिस्कवर चालक विजय बहादुर उम्र 30 वर्ष घायल हो गया और इसका एक पैर टूट गया। मोटरसाइकिलों की भिड़ंत होने के बाद बदमाश अपनी लाल रंग की होंडा शाइन गाड़ी को छोड़कर दोनों बदमाश जंगल की ओर भाग गए। भिड़ंत तेज होने के कारण बदमाशों के पास रखा हुआ पिस्टल गिर गया। पिस्टल को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। 
होंडा शाइन गाड़ी जिसे डकैत छोड़कर भागे 

चचेरे भाई ने अपनी गाड़ी में बैठा पहुंचाया अस्पताल :- जख्मी सर्राफा व्यापारीयों के पीछे उनके चचेरे भाई राकेश सोनी अपनी गाड़ी टाटा टियागो में आ रहे थे, जिन्होंने ब्रह्मा और अनिल को अपनी गाड़ी में बैठाकर जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां इनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया।

                    घटना स्थल में मिली रिवाल्वर

परिवार के चारों भाई आते थे बाजार करने:-  सोनी परिवार के चार व्यवसायी बाजार करने जाते थे और जब बाजार कर वापस आते थे तो आगे पीछे होकर वापस आते थे। घटना वाले दिन जब यह चारों व्यापारी वापस सक्तियारी आ रहे थे तो सबसे आगे विष्नू सोनी पिता वंश रूप सोनी अपनी लाल रंग अल्टो कार में थे। दूसरे नंबर में अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल में अनिल, ब्रह्मा और मोंनाक्षी थे, जिनके साथ यह घटना हई। वही सबसे पीछे राकेश सोनी अपनी टाटा टिआगो गाड़ी में थे।

दोनों सर्राफा व्यापारियों के कंधे में लगी गोली :- जहां अनिल सोनी के बांए कंधे में गोली लगी जो कंधे के आर पार हो गई। वही ब्रह्मा सोनी के दाएं कंधे में गोली लगी जो हड्डियों के बीच फंस गई है।

पुलिस ने बरामद की पिस्टल और मोटरसाइकिल :- घटना के बाद जब बदमाशों के मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ तो बदमाशों की पिस्टल वही गिर गई और बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भागे जिसे जनकपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है।

______________________________________________

Recap