चावल की जगह ईंट पत्थर और भूंसा का वजन कर विक्रेता ने लगवाया हितग्राहियों से अगूंठा, अब तक मार्च महीने का चावल ग्रामीणों को नहीं मिला

Madan Tiwari

 चावल की जगह ईंट पत्थर और भूंसा का वजन कर विक्रेता ने लगवाया हितग्राहियों से अगूंठा, अब तक मार्च महीने का चावल ग्रामीणों को नहीं मिला

 एम सी बी जिला के जनपद क्षेत्र भरतपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत सेमरिया में 548 हितग्राहियों को मार्च महीने का चावल वितरण नहीं करवाया गया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा 5 मई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर से की गई थी। उसके बावजूद भी आज दिनांक तक ग्रामीण को मार्च महीने का राशन नहीं मिला। शिकायत में  ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान सेमरिया के विक्रेता द्वारा हितग्राहियों के घर जाकर बहला फुसला कर उनका अंगूठा ले लिया गया की अगले महीना चावल का एडजस्टमेंट करके मार्च महीने का चावल वितरण किया जाएगा।

8 जून को सैकड़ो की संख्या में ग्राम पंचायत सेमरिया के ग्रामीण इकट्ठा हुए और उन्होंने बताया कि विक्रेता द्वारा बहला फुसलाकर मार्च महीने में अंगूठा लगवा लिया गया। जहां वजन के लिए ईंट,पत्थर और भूसे का वजन करवा कर हर हितग्राही के घर जाकर अंगूठा भी लगवा लिया गया मगर आज दिनांक तक 548 हितग्राहियों को मार्च महीने का चावल नहीं मिला। वहीं ग्रामीण मार्च महीने के चावल को विक्रेता द्वारा गमन करने की आशंका जताई जा रही है। 

लगातार अनियमितता के कारण 27 फरवरी 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा नोटिस दिया गया था कि ग्राम पंचायत सेमरिया के शासकीय उचित मूल्य की दुकान को उनके सम्मुख दर्शित एजेंसी को उनके द्वारा अनुबंध निष्पादित किए जाने की प्रत्याशा में आगामी आदेश पर्यत तक अस्थाई रूप से आवंटित किया जाता है जिसे महामाया स्वयं सहायता समूह सेमरिया को दिया जाता है। जिसे एक सप्ताह के भीतर लागू करना था। उसके बावजूद भी मार्च महीना में विक्रेता द्वारा घर-घर जाकर हितग्राहियों का अंगूठा लगवाया गया। वही मार्च महीने में विक्रेता के ऊपर ₹5 लाख रुपए की रिकवरी भी आई थी।

 मामले में इंद्रभान सिंह, रामकली, शुभरन सिंह,राम सिंह, रवि प्रताप सिंह ने बताया कि हम ग्रामीण के घर-घर जाकर विक्रेता द्वारा मार्च महने के चावल वितरण के लिए अंगूठा लगवा लिया जहां ईंट पत्थर और भूसा से वजन किया गया और विक्रेता द्वारा यह कहां गया कि जब अंगूठा लगाओगे तभी चावल मिलेगा इसलिए ग्रामीणों ने अंगूठा लगा दिया मगर 3 महीना बीत जाने के बावजूद भी मार्च महीने का चावल वितरण नहीं किया गया।

ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच लालजीत सिंह ने कहा कि मेरे पास रोज ग्रामीण आते हैं और कहते हैं कि मार्च महीने का चावल दिलवाइए। विक्रेता से जब मै बोलता हूं की मार्च महीने का चावल दीजिए तब विक्रेता बोलता है की अगले महीने मार्च का चावल वितरण करूंगा और 3 महीना बीत गए मगर ग्रामीण को चावल नहीं मिला हमारे 30 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास लिखित शिकायत भी की गई है, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ।

वही विक्रेता जगजीत सिंह का कहना है कि चावल का बैलेंस होने के कारण चावल कट गया है इसलिए ग्रामीणों को चावल नहीं मिल पाया है।

वही मामले में खाद्य निरीक्षक प्रवीन मिश्रा ने बताया कि मामले  जांच कर जांच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौप दिया गया है।

---------------------------------------------------------------------

Recap