जनकपुर में पुनः प्रारंभ हुआ डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट" जांच में सही पाए गए दस्तावेज"

Madan Tiwari

 जनकपुर में पुनः प्रारंभ हुआ डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट" जांच में सही पाए गए दस्तावेज"

 जनकपुर क्षेत्र में संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को जांच उपरांत पुनः प्रारंभ करने की अनुमति दे दी गई है। सेंटर संचालक प्रदीप कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह संस्था को एक शिकायत के आधार पर बंद करवा दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष से अधिक समय से संचालित इस संस्था के विरुद्ध सुनील पांडे नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें संस्था को फर्जी बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी भरतपुर द्वारा तत्काल जांच के निर्देश दिए गए और प्राथमिक कार्रवाई स्वरूप संस्था को सील कर दिया गया।

जांच प्रक्रिया के दौरान संस्था के दस्तावेजों और ट्रेनिंग सेटर के संचालन से जुड़े सभी अभिलेखों की विस्तृत जांच की गई। जांच में संस्था के सभी कागजात और पंजीयन वैध पाए गए, जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा संस्थान को पुनः संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।

प्रदीप वर्मा ने कहा कि संस्थान के पुनः प्रारंभ होने से जनकपुर और आसपास के ग्रामीण विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा, जोकि आज के डिजिटल युग में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई है। ट्रेनिंग सेंटर जनकपुर में पुन: संचालित किया गया।

                   डॉ रवींद्र प्रताप के साथ प्रदीप वर्मा