डोरी बिनने गई महिला पर भालू ने किया हमला, जिला चिकित्सालय के लिए रेफर....

Madan Tiwari

 डोरी बिनने गई महिला पर भालू ने किया हमला, जिला चिकित्सालय के लिए रेफर....

 वन परिक्षेत्र जनकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिडौला में आज दिनांक 21.06 2025 दिन शनिवार को करीब 6.00 बजे शाम वन परिक्षेत्र जनकपुर के परिसर बेला में प्रेमवती सिंह पति राजभान सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम चिडौला के देवी पारा टोला के समीप कक्ष क्रमांक पी.एफ 1360 से लगे घर के पास राजस्व क्षेत्र मे खेत में महुआ डोरी बिनने गई थी जहां जंगली भालू ने अचानक हमला कर प्रेमवती को घायल कर दिया। जिससे महिला के दाहिने तरफ हाथ एवं सिर मे गंभीर चोटें आई है ।जिसका प्राथमिक उपचार जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जिसे वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर के द्वारा अग्रिम सहायता राशि ₹3 हजार दिलाया गया एवं बेहतर चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया गया ।वन्य प्राणी  क्षतिपूर्ति की कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की जा रही है।