जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 जून दिन गुरुवार को हरचौका का साप्ताहिक बाजार कर दो सर्राफा व्यापारियों वापस अपने घर सतकियारी आ रहे थे। तभी रास्ते पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार डकैतों ने लूटपाट कर दोनों सर्राफा व्यापारियों के कंधे पर मारी थी गोली। जहां अनिल सोनी के बांए कंधे में गोली लगी जो कंधे के आर पार हो गई। वही ब्रह्मा सोनी के दाएं कंधे में गोली लगी जो हड्डियों के बीच फंस गई है। जहां ब्रह्मा सोनी का जिला चिकित्सालय शहडोल मे ऑपरेशन नहीं होने के कारण परिजनों ने निजी अस्पताल वेदांता में सफल ऑपरेशन करवाया । जहां दोनों सर्राफा व्यापारी स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं।
वही 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी जनकपुर पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। जबकि पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए पिस्टल, लूट पाट में उपयोग की गई बाइक और हेलमेट को घटना के दिन ही बरामद कर लिया था। मिली जानकारी के अनुसार वारदात में पुलिस ने जिस बाइक को बरामद किया था वह चोरी की थी। पुलिस ने अब तक की जांच में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं माडीसरई के कुछ ग्रामीण का कहना है कि कुछ दिन पहले माडीसरई क्षेत्र में रोड के किनारे कुछ गहने भी पुलिस को मिले हैं। मगर 11 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
वही इस घटना के बाद से साप्ताहिक बाजार करने वाले व्यापारियों में डर का माहौल बना रहता है। वहीं यह क्षेत्र दूसरे राज्यों से लगा हुआ है लेकिन नाकेबंदी की कोई व्यवस्था नहीं है अगर कोई घटना होने के बाद आरोपी भागते हैं तो बराबर दूसरे राज्य में पहुंच जाएंगे और उनको रोकने की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के पास ना तो बॉर्डर में चौकी है ना ही किसी प्रकार से बैरिकेटिंग है ना किसी प्रकार से कोई कर्मचारी रहते हैं अंतर्राजिय सीमा लगने के कारण आए दिन घटनाओं का होना यह संभावनाओं को जन्म देता है।