शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, घर में रखा समान जलकर हुआ खाक...

आज दोपहर 12:00 बजे आदर्श कॉलोनी में अनीता पटेल पति स्वर्गीय उत्तम पटेल के घर में आग लग गई। जब घर में आग लगी तो घर के अदर अनीता पटेल के लड़का और लड़की दोनों घर अंदर थे। घर को जलते हुए देखकर बहन अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर निकली और जोर-जोर से रोते हुए हल्ला करने लगी। घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण अनीता पटेल मोहल्ले केही कुछ घरों में काम कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती है।
आग की खबर सुनते ही लोगों ने अनीता के घर पहुंच कर आग बुझाने चालू किया, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते पूरा घर आग में झुलस गया। घर में रखा हुआ राशन सामग्री, कपड़े, बर्तन, साइकिल, टीवी, पंखा , कूलर, कुछ सोने की समग्री और घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। वहीं परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिसकी सूचना जनकपुर थाने में भी दी गई है।
वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अनीता पटेल के आर्थिक सहयोग के लिए आगे आए, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आर्थिक सहयोग के लिए जनकपुर वासियों ने कुछ घंटो में ही 75451 रुपए इकट्ठा कर लिए हैं।