जनकपुर में स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज.....

Madan Tiwari

 जनकपुर में स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज.....

    दो वर्षों के अंतराल के बाद पुनः प्रारंभ हुआ स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र फुटबॉल प्रतियोगिता। प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि कमला कांत मिश्रा रहे जिन्होंने स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्रा के छाया चित्र पर पुष्प गुच्छ चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद खिलाड़ियों से मुख्य अतिथियों के द्वारा परिचय लिया गया। पहला मैच  चर्चा और चिरमिरी के बीच खेला गया जिसमें चर्चा ने टॉस जीता। जहां 33 वे मिनट में चर्चा ने अपना पहला गोल दागा। वहीं हाफ के बाद दोबारा चर्चा ने दुसरा गोल मारा। पहले मुकाबले में चर्चा ने चिरमिरी को दो गोल से हरा दिया। मैच के मेंन आंफ द मैच चर्चा के अरूण रहे।

वहीं दूसरा मैच मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर और शहडोल के बीच खेला गया , मैच के कुछ आखिरी छड़ो में मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर अपना पहला गोल दागा। दूसरे मैच में मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर के रामशहिस मैंन आफ द मैच रहे ।

वहीं इस लीक मैच में चर्चा और मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर 2-2  अंक प्राप्त कर चुकी है।प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में रणधीर ठाकुर, अनुराग टोप्पो, विरेंद्र नामदेव,संदीप नायक,पूरन कश्यप नजर आएंगे।

स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 41000 हजार रूपये वही उप विजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

---------------------------------------------------------------------