जनकपुर में स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज.....

वहीं दूसरा मैच मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर और शहडोल के बीच खेला गया , मैच के कुछ आखिरी छड़ो में मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर अपना पहला गोल दागा। दूसरे मैच में मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर के रामशहिस मैंन आफ द मैच रहे ।
वहीं इस लीक मैच में चर्चा और मिश्रा ब्रदर्स जनकपुर 2-2 अंक प्राप्त कर चुकी है।प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में रणधीर ठाकुर, अनुराग टोप्पो, विरेंद्र नामदेव,संदीप नायक,पूरन कश्यप नजर आएंगे।
स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 41000 हजार रूपये वही उप विजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
---------------------------------------------------------------------