बच्चों के साथ सो रही मां पर युवक ने किया कुदारी से हमला मितानिन की हुई मौत.....

29 अक्टूबर 2024 की रात मानमती उर्फ बबली पति सुनील कुमार वर्मा निवासी ग्राम नौगई अपने चार लड़की और एक बेटा के साथ खाना पीना खाकर सो रही थी। कभी करीब रात 1:00 बजे गांव का किशुन बालंद महिला के घर में घुसकर उसके सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया जिस महिला मानमती की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मार्ग क्रमांक 27/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. एवं अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 332(ए),103(1) बी.एन.एस.एस की धारा के तहत कार्रवाई की गई।
गवाहों के कथन घटना स्थल निरीक्षण वा शव पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मामले में आरोपी किशुन बालंद पिता सिरभवन जाति बालंद उम्र 35 वर्ष निवासी नौगई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जहां आरोपी किशुन बालंद ने बताया कि उसने ही महिला की हत्या कुदारी से की है। आरोपी द्वारा पहने गए चड्डी और कपड़े को भी जप्त किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
---------------------------------------------------------------------