स्व.श्री नारायण प्रसाद मिश्र अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, पेनल्टी शूटआउट मुकाबला, न्यू फुटबॉल क्लब चरचा बनी विजेता

वहीं आज दिनांक 11 नवंबर को जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में फाइनल मुकाबला शारदा इलेवन चिरमिरी और फुटबॉल क्लब चरचा के मध्य खेला गया।
अपने निर्धारित समय में किसी भी टीम ने गोल कर पाने में असमर्थ रहीं। इसके बाद मुख्य निर्णायकों के द्वारा पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया। पेनल्टी शूटआउट मुकाबले में दोनों टीमों को पांच-पांच मौके दिए गए। जिसमें चरचा की टीम ने चार गोल दागे । वहीं शारदा इलेवन चिरमिरी ने पेनाल्टी शूटआउट में एक ही गोल मार सके।
वही फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच न्यू फुटबॉल क्लब चरचा के खिलाड़ी अरूण रहे। बेस्ट गोलकीपर का खिताब चिरमिरी के विकास को मिला। मैन ऑफ़ द सीरीज चरचा के नितेश रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य निर्णायक की भूमिका में पूरन कश्यप,सह निर्णायक की भूमिका में रणधीर ठाकुर, अनुराग टोप्पो,संदीप नायक रहे।वहीं माइक का संचालन सच्चिदानन्द साहू ने की।