दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव आज बांध में तैरता हुआ मिला...

Madan Tiwari

 दो दिनों से लापता  व्यक्ति का शव आज बांध में तैरता हुआ मिला...

 एमसीबी जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां आज सुबह ग्राम पंचायत पडरी में बने खर्री बांध में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी पहचान विजय बहादुर सिंह पिता दाल प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम ओहनिया के ओदरागडई पारा निवासी के रुप में हुई।

जहां मृतक के पिता दल प्रताप सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर दिन शनिवार की शाम अपने घर ओदरागडई से निकला था।हम लोगों ने आस पास के गांव में पता किया मगर विजय बहादुर सिंह का कहीं पता नहीं चला। इसके पहले भी मृतक अपने घर में बिना बताए घर से चला जाता था और एक दो दिन में वापस घर आ जाता था। जहां आज सुबह विजय बहादुर सिंह का शव बांध में तैरता हुआ दिखाई दिया।

जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा जनकपुर थाने में दी गई और पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फेज दिया है।
---------------------------------------------------------------------
 Coming Tomorrow मितानिन की हुई हत्या पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा