वायरल वीडियो:- शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने पटवारी ने ली रिश्वत, पीड़ित ने बनाया वीडियो.......

Madan Tiwari

 वायरल वीडियो:- शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने पटवारी ने ली रिश्वत, पीड़ित ने बनाया वीडियो.......

एम.सी.बी जिला के तहसील कार्यालय कोटाडोल में पदस्थ पटवारी ने शासकीय जमीन में कब्जा चढ़ाने के ऐवज में किसान से दस हजार रूपए की रिश्वत ले ली, पैसे के लेन-देन का वीडियो पीड़ित ने बना लिया। और काम ना होने पर पीड़ित ने वीडियो वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो 10 दिन पहले का बताया जा रहा है,यह वीडियो तहसील कार्यालय कोटाडोल से 30 किलोमीटर दूर जनकपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटवारी उमेश श्रीवास्तव के घर में बनाया गया है।

विडियो में देखा जा सकता है राजस्व के काम के लिए कइ किसान पटवारी के घर में पहुंचते हैं। जहां ग्राम पंचायत जुइली निवासी देवमन यादव अपने भतीजे रामचंद्र यादव के साथ पटवारी के घर पहुंचे और शासकीय भूमि में कब्जा चढ़ाने के लिए पटवारी साहब के हाथ में पांच हजार रुपए दे दिए। जहां वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसे लेने के बाद पटवारी साहब देवमन यादव को मंगलवार को तहसील कार्यालय कोटाडोल में आने के लिए कहते हैं।

 जिसका वीडियो देवमन यादव के भतीजे रामचंद्र यादव ने बना लिया। और पैसे लेनें के बाद जब पटवारी ने जमीन में कब्जा नहीं चढ़ाया तब देवमन यादव ने वीडियो वायरल कर दिया।

हालांकि देवमन यादव का कहना है कि मैंने कोटाडोल तहसील क्षेत्र के हल्का नम्बर दो के पटवारी उमेश श्रीवास्तव को एक बार अपने घर जुइली में पांच हजार रुपए और दोबारा पटवारी साहब के घर पांच हजार रुपए दिए। मगर पैसे लेने के बावजूद भी पटवारी ने शासकीय जमीन में कब्जा नहीं चढ़ाया और अब हम फोन करते हैं तो हमें गाली देते हैं।

मामले में तहसीलदार कोटाडोल नीरज कांत तिवारी ने कहा कि मैंने अभी वीडियो देखा है कार्यालयीन दिवस सोमवार को है एस.सि.एन जारी कर पटवारी से जवाब मांगूंगा और अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिवेदित करूगा। 

                           समाप्त 

---------------------------------------------------------------------