जंगल में बने बाड़ा में मिली चरवाहे की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच....

Madan Tiwari

 जंगल में बने बाड़ा में मिली चरवाहे की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच....

एमसीबी जिला के थाना क्षेत्र कोटाडोल का मामला जहां  ठोड़गी निवासी चरवाहा माधव यादव पिता लालमन यादव उम्र 29 वर्ष जंगल में बने बाड़ा के लिए निकला था। जहां जंगल में बने बाड़ा में रहकर अपने मवेशियों को चराता था। दिनांक 25 सितंबर 2024 को माधव यादव अपने घर ठोड़गी से भुइधारी जंगल के लिए निकला था।
  जहां दिनांक 30 सितंबर को गांव का ही सुनील यादव जंगल में अपने मवेशियों को देखने के लिए जंगल गया था। मवेशी तेज तेज दहाड़ रहे थे। और जब सुनील यादव बाड़ा के पास पहुंचा तो देखा कि बड़े के अंदर बनी झोपड़ी के नीचे माधव यादव का मृत शरीर पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी सुनील यादव ने माधव यादव के घर में जाकर दी। कोटाडोल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
---------------------------------------------------------------------