स्कूल बस का पिछला चक्का वृद्ध के ऊपर चढ़ा, जनकपुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय...

Madan Tiwari

 स्कूल बस का पिछला चक्का वृद्ध के ऊपर चढ़ा, जनकपुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय...

एमसीबी जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां 13 सितंबर की शाम भरतपुर के हरिजन पारा में यूवक के सिर पर स्कूल बस का पिछला चक्का चढ़ गया जिससे वृद्ध
 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहोरी यादव पिता रामफल यादव उम्र 65 वर्ष अपने नाती सुनील कुमार यादव पिता जगत प्रताप यादव उम्र 20 वर्ष के साथ बडवाही से जनकपुर अपने पिता जगत प्रताप यादव की मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी 16 सी.जी 5429 लेकर निकला था। सुनील कुमार यादव अपने नाना बहोरी यादव का बैंक में केवाईसी करने के लिए जनकपुर आए हुआ था। केवाईसी करवा कर वापस अपने घर बड़़वाही जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम भरतपुर के हरिजन पारा के पास करीब 4:30 बजे शाम को पहुंचे तो में रोड पर स्कूल बस खड़ी थी। स्कूल बस को खड़ा देखकर सुनील यादव अपने मोटरसाइकिल को स्कूल बस के साइड से पार कर रहा था इस दौरान बस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को चलाकर आगे बढ़ा दिया जिससे मोटरसाइकिल बस से सट गई और मोटरसाइकिल में पीछे बैठे बहोरी यादव रोड में गिर गए। जिससे बस का पिछला चक्का बहोरी यादव के सर में चढ़ गया जिसके कारण बहोरी यादव के सर का भेजा बाहर निकल गया (सर छत विछत हो गया) और घटनास्थल पर ही बहोरी यादव की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना जनकपुर थाने में दी गई। 

         सिर के टुकड़ों को उठाते आरक्षक मदन राजवाड़े

इसके बाद जनकपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मानवता का परिचय देते हुए बहोरी यादव के सिर के टुकड़ों को आरक्षक मदन रजवाडे द्वारा इकट्ठा किया गया। और बहोरी यादव के छत विछत सर के टुकड़ों को इकट्ठा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वही शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश सैनी प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, संजय पांडे, जय ठाकुर,आरक्षक मदन राजवाड़े मनोज कुमार मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------