7 वर्षीय बालक को जहरीले सांप ने काटा,हुई मौत....

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरतपुर के अस्पताल पारा का है जहां घर मे 7 वर्षीय बालक कार्तिक बेनवंश अपने बड़े भाई विपिन के साथ चारपाई में मच्छरदानी के अंदर सोया हुआ था। रात्रि करीब 2.30 बजे जहरीले सर्प ने गहरी नींद में सोए कार्तिक के बाएं हाथ की उंगली में काटा, दंश पीड़ा से कराहते हुए कार्तिक ने हड़बड़ाहट में सांप को हाथ से दीवाल की ओर फेंक दिया परिवारजनों ने फौरन कार्तिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान हालत ज्यादा खराब होने पर कार्तिक को रेफर कर दिया गया व कुछ समय के उपरांत कार्तिक की मौत जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हो गयी ।कार्तिक के असमय निधन से मां पार्वती व पिता रमेश के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इन दोनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
---------------------------------------------------------------------