महीने में एक दिन खुलने वाला आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को नहीं मिलता आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन.....

जनकपुर ब्लाक का आंगनबाड़ी केंद्र ओदरागडई जो महीने के एक ही दिन खुलता है। लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर जब जनकपुर न्यूज छत्तीसगढ़ कि टीम शनिवार 24 अगस्त को ग्राम पंचायत ओहनिया के ओदरागडई पारा पहुची तो आंगनबाड़ी केंद्र में ताला बंद था तब समय दोपहर 11 बजे का था। आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चे दिखाई नहीं दे रहे थे। आसपास पता करने पर जानकारी मिली कि सहायिका श्याम काली सिंह के पास आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी है। हमारे बुलाने पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खोला।
मामले में स्थानीय निवासी केसकली ने कहा कि मेरे दो बच्चे का आंगनबाड़ी केंद्र में नाम लिखा हुआ है। मगर आंगनबाड़ी केंद्र महीनों में एकात दिन ही खुलता है। बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए निकलते तो मगर खेलकूद कर वापस घर आ जाते, बच्चे घर में आकर खाना खाते हैं। क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्र में ताला बंद रहता है।
वही आरती यादव ने बताया कि जब से मुझे शादी होकर यहां आए 2 साल हो गया मैंने कभी आंगनबाड़ी केंद्र को खुला नहीं देखा। बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जाते मगर आंगनबाड़ी केंद्र में ताला बंद रहता है। बच्चे खेल कुद कर वापस घर आ जाते हैं।
---------------------------------------------------------------------
Flashback