घुघरी में बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई एक की मौत दूसरे को किया गया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर...
जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचौका के आश्रित ग्राम घुघरी का मामला जहां बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई।
कमलेश सिंह अपने बुआ के लड़के बाँकेलाल के साथ ग्राम हरदी पोस्ट लुरघुटी थाना कुसमी जिला सीधी (म.प्र.) से राई का तेल निकलवाने के लिए अपने मोटरसाइकिल क्रमांक एम.पी 18 एम.टी 6218 से जनकपुर चक्की आए हुए थे। राई का तेल निकलवाकर जनकपुर से वापस हरदी लौटते समय दिनांक 3 सितंबर को 2 बजे दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई जिसका नम्बर एम.पी 18 जी.ए 4758 है। जहां कमलेश सिंह गोड पिता दलेल सिंह उम्र 21 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही दूसरा बाइक सवार बाँकेलाल पिता शोभनाथ सिंह उम्र 45 वर्ष के दाएं पैर में गंभीर चोटे आई हैं,जिसका जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद बांकेलाल को शहडोल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां जनकपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर आज दिनांक 4 सितंबर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।