डबल वीडियो :- "तीन भालू रोज आते हैं प्रसाद खाने", "मां तो मां होती है"

Madan Tiwari

 डबल वीडियो :-  "तीन भालू रोज आते हैं प्रसाद खाने", "मां तो मां होती है"

जनकपुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भगवानपुर के आश्रित ग्राम उचेहरा में स्थित है राजा मांडा। यहां प्रतिदिन पूजा के समय तीन भालू प्रसाद खाने के लिए पहुंचते हैं राजा मांडा। और प्रसाद खाकर यह तीनों भालू वापस जंगल की ओर चले जाते हैं। उचेहरा में स्थित कुटिया के साधु द्वारा जब तमूडा बजाया जाता है तब तमूडा की आवाज सुनकर यह जंगली भालू पहुंच जाते हैं कुटिया में। यह प्रक्रिया कई वर्षों से लगातार चली आ रही है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन भीड़ भी लगती है।
यह वायरल वीडियो कहां का है यह स्पष्ट नहीं है , वीडियो में दिख रहा है कि तेज बारिश हो रही है। सड़क किनारे पानी भर गया है। वही रोड किनारे एक चुहिया का बिल है। बिल में पूरी तरह पानी घुस गया है।और चुहिया जो एक मां है वह पानी से भरे बिल में घुस कर अपने बच्चों को बाहर निकाल रही है।

"इतनी साहस सिर्फ एक मां ही कर सकती है"