19 लाख 50 हजार की रोड 4 महीने भी नहीं चली रोड में कई जगह कटाव, ग्रामीणों का आरोप मशीन से करवाया गया कार्य....

Madan Tiwari

 19 लाख 50 हजार की रोड 4 महीने भी नहीं चली रोड में कई जगह कटाव, ग्रामीणों का आरोप मशीन से करवाया गया कार्य....

 गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रजर्व के पार्क परिक्षेत्र जनकपुर अंतर्गत मिट्टी मुरूम रोड निर्माण कार्य इसी वर्ष करवाया गया था। जिसकी स्वीकृति जनवरी 2025 को मिली थी। यह रोड कुल 3 किलोमीटर की बननी थी जो च्युल से वाच टावर तक बनी है । जिसकी स्वीकृति राशि 19 लाख 50 हजार रूपए थी। पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के द्वारा रोड निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया मगर रोड निर्माण कार्य ऐसा करवाया गया की बरसात महीने में कई जगह से मिट्टी बह गई और रोड में मिट्टी के कटाव साफ देखें जा सकते हैं। क्योंकि रोड की सही तरीके से पिचिंग नहीं की गई। यह रोड निर्माण कार्य विगत चार महीना पहले ही पूर्ण हुआ था। रोड बनवाने के लिए अधिकारी ने हर किलोमीटर में रोड से 10 मीटर की दूरी से ही कई जगह की मिट्टी निकलवा कर रोड में डलवा दी। जिससे वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।

  वही  ग्रामीण शंकर सिंह, श्रीलालसाय सिंह, सुनील सिंह बालंद का कहना है कि रोड निर्माण कार्य में मिट्टी भी डाल दी गई है। जिससे आवागमन में बड़ी समस्या होती है। रोड निर्माण कार्य भी मशीनों से करवाया गया जिसकी वजह से ग्रामीण रोजगार से भी वंचित हुए। और निर्माणधीन रोड से महज 10 मीटर की दूर से ही कई जगह मुरूम मिट्टी खोदकर रोड में डलवा दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए।